on 1 Jul 2023 , Concise by AwadheshPratapSingh, 0 0
मॉनसून के सक्रिय होते ही हो रही लगातार बारिश के चलते कुमारगंज बाजार का जलभराव से बुरा हाल है जिससे बारिश का पानी लोगों के घरों वह दुकानों में घुसने के कारण भारी नुकसान हुआ है । शिवनाथपुर में स्थित विनायक इंटरप्राइजेज के गोदाम में पानी घुसने के कारण भारी नुकसान हुआ है। प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर श्री राणा प्रताप सिंह ने बताया कि गोदाम में पानी भर जाने के कारण लगभग 8 से 10 लाख रुपए का माल भीग जाने के कारण पूरी तरह से बर्बाद हो गया है ।
Ayodhya India Local News Uttar Pradesh Weather
Submit