संतरे के छिलके को फेंकने से पहले, एक बार इस आर्टिकल को देख ले।


Women, before throwing orange peel, see this article once,?

आमतौर पर हम संतरा खाते हैं, छिलकों को फेंक देते हैं। आपको पता है, संतरे के छिलके से बहुत ही उपयोगी फेस पैक बना सकते हैं। पहले संतरे के छिलके को सूखा ले, उसको मिक्सर में डालकर बारीक पीस लेना है फिर उसमें एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना ले। इसके बाद फेस पर लगाकर छोड़ दे, सूखने तक। अंत में साफ पानी से धोकर चेहरे को अच्छे से मॉइश्चराइज कर ले। आप देखेंगी आपकी स्किन पहले से ज्यादा रिफ्रेश और ग्लोइंग नजार आएगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen