जहा हुआ था यीशु का जन्म, जंग के कारण क्रिसमस डे पर वह इलाका है आज सूना पड़ा हुआ।


Where Jesus was born, due to war, it is the area on Christmas Day today.

दुनियाभर में क्रिसमस डे पर जश्न मनाया जा रहा है और आज ईसाइयों के भगवान यीशु का भी जन्मदिन है। ईसाइयों का मानना है कि बेथलहम शहर में यीशु का जन्म हुआ था, लेकिन इस बार इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के कारण यहां सन्नाटा पसरा हुआ है। दुनिया भर से आने वाले पर्यटकों पर बेथलहम शहर निर्भर करता है और यहा लोग चर्च ऑफ द नेटिविटी को देखने आते हैं। तो वही, आज गोलियों की तड़तड़ाहट से होटल, रेस्तरां और दुकानें वीरान हो चुकी है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen