जब घर में हो जल्दी तो बनाए कामचोर छोले


When you are at home quickly, make doodles

सामग्री:

छोले - ½ किलो

चाय पत्ती - 1 चम्मच

नमक - 1 चम्मच

हल्दी - ½ चम्मच

छोले मसाला - 2 चम्मच (भुना हुआ)

टमाटर - 2 बड़े

कुटी हुई लहसुन - 1½ चम्मच

खड़े मसाले - बड़ी इलायची, तेज पत्ता, लॉन्ग, काली मिर्च, दालचीनी

हरी मिर्च - 2

अदरक - 1 इंच

तेल – 2 चम्मच

विधि

  • सबसे पहले छोले को 5 से 6 घंटा पहले भिगो दे।
  • पानी में चाय पत्ती को उबाले और फिर छान ले।
  • अब एक कुकर में तेल डाल के अच्छे से गर्म कर लें, फिर इसमें छोले डाले, पिसे हुए टमाटर, खड़े मसाले, नमक, हल्दी, चाय का पानी और 1 चम्मच छोले मसाले डाल कर 5-6 सिटी लगा लें।
  • अब एक कढ़ाई में तेल डाल के अच्छे से गर्म कर लें, फिर इसमें बीच से कटी हुई 2 हरी मिर्च, अदरक के टुकड़े, कुटी हुई लहसुन और 1 चम्मच छोले मसाला डाल कर 1 मिनट तक पकाएं।
  • अब कढ़ाई में पके हुए छोले डाल कर अच्छी तरह 5-10 मिनट तक भून लें और सर्व करें कुलचे या चावल के साथ।

 

 

 

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen