नौकरी छोड़ शुरू किया बुनकर का कारोबार, आज केपजैमिनी की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल।


Weavers business left the job, today included the top 10 in the list of Capzmini.

अगर मन में कुछ कर दिखाने की चाह हो तो रास्ते में कितने ही मुसीबतें आए वो कभी मंजिल का रास्ता नहीं रोक पाती। ऐसे ही 10 साल पहले मुसीबतों से घिरीं अंजलि चंद्रन ने सोचा भी नहीं था कि उनका खड़ा किया हुआ छोटा सा बिजनेस हैंडलूम सेक्टर में झंडे गाड़ देगा। साल 2012 मे सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद से इस्तीफा देकर अंजलि केरल के तिरुवंगूर स्थित अपने घर इसलिए लौट आई, ताकि वो अपनी बेटी के साथ रह सके। घूमने फिरने का शौक रखने वाली BITS पिलानी की पूर्व छात्र ऐसे ही एक ट्रिप पर साउथ इंडिया में ही एक ऐसे गांव में पहुँचीं, जहां बुनाई का काम होता है। यहां से अंजलि को एक ऐसा वेंचर शुरू करने का आइडिया आया जिससे उनका जीवन बदलने वाला था। अंजलि बताती हैं कि उन्होंने सीनियर्स से मार्केटिंग स्ट्रेटेजी जाना और इम्प्रेसा नाम से फेसबुक पेज बनाया। इस पेज पर उन्होंने बुनकरों का माल बेचने के लिए पोस्ट्स लिखीं और 12 दिन के अंदर पूरा माल बिक गया। ट्रेडिशनल कपड़ों की डिमांड देखकर अंजलि ने बिजनेस को आगे बढ़ाया। अंजलि की मेहनत तब रंग लाई जब विदेश में भी उन्हें पहचानना जाने लगा, पेरिस के संस्थान केपजैमिनी ने इम्प्रेसा को 2017 में दुनिया के टॉप 10 सोशल स्टार्टअप्स की लिस्ट में शामिल किया गया। जिस समय आईटी सेक्टर उड़ान भर रहा था, अंजलि ने उसे छोड़कर अपना बिज़नस शुरू कर दिया था, लोगों को लगता था कि अंजलि का दिमाग फिर गया है। मगर अंजलि को तनिक भी मलाल नहीं है, जो उन्होंने चाहा था, पा लिया है। 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen