चाहते हैं घर पर ही पार्लर वाला ग्लो तो कीजिए इस घरेलू नुस्खे को फॉलो।


Want to glow the parlor at home, follow this home remedy

ग्लोइंग स्किन पाना हर महिला की दिली ख्वाहिश होती है। स्किन ग्लो कर रही हो तो आपको किसी भी प्रकार के एक्स्ट्रा मेकअप की जरूरत नही होती। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बतायेंगे घरेलू चीजों से बने गोल्ड फेशियल के बारे में जो आपको पार्लर जैसा ग्लो देगा। 

फेशियल में इस्तेमाल आने वाली चीजें हैं-

1- स्किन एक्सफोयलटे करने के लिए चावल का आटा व दही। 

2- स्क्रबिंग के लिए चोकर व एक चम्मच शहद। 

3- मसाज के लिए आधी चम्मच हल्दी और एक चम्मच दूध से बना पेस्ट। 

4- अंत में फेस पैक बनाने के लिए चावल का आटा, दही व एलोवेरा जेल। 

सबसे पहले अपने चेहरे को फेसवॉश से साफ कर लें। फिर ऊपर बताये घर पर बने एक्सफोलिएट से फेस को गहराई से साफ करे। फिर चोकर और शहद से बने स्क्रब से हल्के हाथों स्क्रबबिंग करें। फिर हल्दी और दूध से बने पेस्ट से फेस पर मसाज करें। इसके बाद चेहरे को साफ टॉवल से साफ करें। अंत में चावल के आटे, दही व एलोवेरा जेल से बने पेस्ट को फेस पर लगाएँ। इसे 10-15 मिनट सूखने दें। फिर ठन्डे पानी से चेहरा धो लें। 

ऊपर लिखे प्रोसिज़र से आप फेशियल करेंगे तो पाएंगे ग्लोइंग स्किन। 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen