अगर त्वचा गोरी और ग्लोइंग हो तो खूबसूरती तो बढ़ती ही है साथ में आत्मविश्वास भी बढ़ता है। दोस्तों आज के इस ब्यूटी टिप में हम आपको बतायेंगे कि कैसे आप घर में रखी कुछ चीजों से अपने फेस को गोरा और ग्लोइंग बना सकते हैं।
इस फेस पैक में इस्तेमाल होने वाले इंग्रेडिएंट्स व फेस पैक बनाने का तरीका:–
1- बेसन
2- चंदन
3- हल्दी
4- कच्चा दूध
दो चम्मच बेसन में थोड़ा सा चंदन पाउडर मिलाएँ। अब इसमें एक चुटकी हल्दी व दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। दूध की जगह आप गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब इस फेस पैक को अपनी उँगलियों से अपने फेस पर लगाएँ।
एक घंटे बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें व कॉटन के टॉवल से चेहरा पोंछ लें। इसके बाद किसी भी प्रकार के फेसवाश या साबुन का इस्तेमाल ना करें।
इस ब्यूटी टिप को फॉलो करने से आपकी स्किन गोरी और ग्लोइंग हो जायेगी।
लेकिन फेस पर ग्लो बनाये रखने के लिए आपको अपनी डाइट का बहुत ध्यान रखना होगा। पूरी नींद लें। चिंता व तनाव से दूर रहें।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen