चाहते हैं साफ व निखरी त्वचा, तो ऐसे रखें अपनी स्किन का ख्याल।


Want clean and glowing skin, so take care of your skin

धूल मिट्टी और प्रदूषण के कारण त्वचा की रंगत फीकी पड़ जाती है । कई बार पुरानी रंगत वापस पाने के लिए आप केमिकल वाले सस्ते प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन ऐसा करने से फायदा कम और नुकसान ज्यादा हो सकते हैं। ये केमिकल वाले प्रोडक्ट्स चेहरे की त्वचा को खराब कर देते हैं। 

आज हम इस ब्यूटी टिप्स के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं की कैसे कुछ घर की ही चीजों के इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा को साफ रख सकते हैं। क्योंकि ये घरेलू उपाय हैं तो इससे आपकी त्वचा को कोई नुकसान होने की संभावना कम ही रहती है। 

 

आइये जानें चेहरे की सफाई के स्टेपेस के बारे में:

1- इस प्रोसिजर में पहला स्टेप है क्लीनजिंग। क्लिनजिंग के लिए आप कच्चे दूध और हल्दी का इस्तेमाल करें। हल्दी चुटकी भर ही लें। 

2- क्लिनजिंग के बाद चेहरे को गर्म पानी की भाप दें। 

3- इसके बाद स्क्रब करें। इसके लिए चोकर और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं या चीनी और शहद को मिलाकर भी अच्छा स्क्रब बनाया जा सकता है। 

4- इसके बाद फेस पैक लगाएँ। ऑयलि स्किन वाले मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक इस्तेमाल करें व ड्राई स्किन वाले केले और शहद से बना फेस पैक लगाएँ। 

इस प्रोसीजर को फॉलो करने के बाद स्किन को मोइस्चराइज़ करना ना भूलें। 

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen