आवश्यक सामग्री:
रोल बनाने के लिए
नमक : 1 चम्मच
पानी : आटा गूंथने के लिए
तेल : 5-7 चम्मच
मैदा: 7-8 चम्मच
स्टफिंग के लिए:
पत्ता गोभी : 1 कप
गाजर : 1/2 कप
नमक: 1/4 चम्मच
बनाने की विधि:
- एक बाउल में मैदे को छान कर उसमें थोड़ा पानी मिलाकर रख उसे हल्का गाढ़ा कर के छोड़ दे।
- इसमें आप अपने स्वादानुसार नमक डाल सकते है।
- अंदर की स्टफिंग के लिए एक कढ़ाई में तेल गरम करें|
- उसमे पत्ता गोभी, गाजर और नमक डाल के उसे १ मिनट तक भून लें|
- इस तरह से स्टफिंग तैयार हो जाएगी।
- फिर एक नॉन स्टिक तवे को गरम करके के इस पर थोड़ा तेल डाले उसमे वह मैदे का घोल डाल के थोड़ा फैला दे ।
- फिर उसे धीमी आंच पर सेंके।
- जैसे ही एक तरफ की परत भुरी हो जाएगी उसे उतार कर रख ले ।
- फिर इसमें अपनी बनाई हुई स्टफिंग भरे और अच्छे से बंद कर के रोल बना लीजिए।
- अब रोल को डीप फ्राई कर लीजिए।
- तैयार वेज स्प्रिंग रोल को आप सॉस के आनंद लीजिए।