लंबे व मजबूत बालों के लिए ऐसे इस्तेमाल करें विटामिन ई।


Use vitamin E for long and strong hair

बालों को लंबा, घना व मजबूत बनाने के लिए कई तरह की ब्यूटी टिप्स इस्तेमाल की जाती हैं। इन ब्यूटी टिप्स में ऐसी चीजों को शामिल किया जाता है जो बालों की हेल्थ के लिए जरूरी है। इन्हीं चीजों में से एक है विटामिन ई, विटामिन ई बालों के लिए कई तरह से फायेदेमंद होती है। आज की ब्यूटी टिप में हम आपको बालों पर विटामिन ई को इस्तेमाल करने के तरीके बताएंगे। विटामिन ई कैप्सूल मेडिकल स्टोर्स पर आसानी से मिल जाते हैं। 

कैसे इस्तेमाल करें विटामिन ई:

1- दो विटामिन ई कैप्सूल को नारियल तेल में मिलाएँ। बालों की जड़ों तक इसे लगाएँ। 2-3 घंटे रहने दें। फिर बाल धो लें। हफ्ते में दो बार इस टिप को बालों पर अप्लाई करें। 

2- आप शैंपू या कंडीशनर में विटामिन ई मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। शैंपू में विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर स्केल्प पर लगाएँ फिर अच्छे से सर धो लें। 

3- एलोविरा जेल व विटामिन ई का हेयर मास्क बनाकर बालों पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एलोविरा को काटकर इसका पल्प एक बाउल में निकाल लें। फिर इसमें 3-4 विटामिन ई कैप्सूल काटकर डालें। इसको मिक्स करें। बालों पर व स्केल्प पर अच्छे से लगाएँ। 2-3 घंटे बाद बालों को धो लें। 

दोस्तों उपरोक्त तरीकों से आप विटामिन ई कैप्सूल को बालों पर लगा सकते हैं। आपके बाल लंबे व चमकदार हो जाएंगे। 

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen