बेहतर निखार पाने के लिए इस्तेमाल करें हल्दी से बना यह फेस पैक


Use this face pack made of turmeric to get better glow

आज की ब्यूटी टिप में हम आपको बतायेंगे हल्दी से बने दो प्रकार के फेसपैक्स के बारे में, जो देते हैं आपको निखरी त्वचा, कील मुहासों से आजादी और झुर्रियों से छुटकारा। आइये जाने-

  • पहला फेस पैक बनाने की विधि:

हल्दी से बने इस फेस पैक के लिए आपको चाहिए 2 स्पून बेसन, ¼ स्पून हल्दी, आधा स्पून टमाटर का रस और दो छोटे स्पून ताज़ा दही। 

अब सभी चीजों को एक बाउल में मिक्स करके पेस्ट बना लें। फिर पूरे चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएँ। 15-20 मिनट के बाद जब यह सूख जाए तो नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें।

  • दूसरा फेस पैक बनाने की विधि:

इसके लिए आपको चाहिए दो स्पून बेसन, ¼ स्पून हल्दी, आधा स्पून नींबू का रस और गुलाब जल। 

इस सभी सामग्री को एक बाउल में मिक्स करके पेस्ट बना लें। फिर चेहरे को साफ करें व इस फेस पैक को लगाएँ। 15 मिनट रखने के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। 

इन फेसपेक्स के नियमित इस्तेमाल से आपको बहुत फायदा मिलेगा। 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen