आज की ब्यूटी टिप में हम आपको बतायेंगे हल्दी से बने दो प्रकार के फेसपैक्स के बारे में, जो देते हैं आपको निखरी त्वचा, कील मुहासों से आजादी और झुर्रियों से छुटकारा। आइये जाने-
- पहला फेस पैक बनाने की विधि:
हल्दी से बने इस फेस पैक के लिए आपको चाहिए 2 स्पून बेसन, ¼ स्पून हल्दी, आधा स्पून टमाटर का रस और दो छोटे स्पून ताज़ा दही।
अब सभी चीजों को एक बाउल में मिक्स करके पेस्ट बना लें। फिर पूरे चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएँ। 15-20 मिनट के बाद जब यह सूख जाए तो नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें।
- दूसरा फेस पैक बनाने की विधि:
इसके लिए आपको चाहिए दो स्पून बेसन, ¼ स्पून हल्दी, आधा स्पून नींबू का रस और गुलाब जल।
इस सभी सामग्री को एक बाउल में मिक्स करके पेस्ट बना लें। फिर चेहरे को साफ करें व इस फेस पैक को लगाएँ। 15 मिनट रखने के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।
इन फेसपेक्स के नियमित इस्तेमाल से आपको बहुत फायदा मिलेगा।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen