बाज़ार में कई तरह के केमिकल वाले फेस वॉश आते हैं। आज की ब्यूटी टिप में हम आपको बतायेंगे कुछ चीजों के बारे में जिनको आप फेस वॉश की जगह पर इस्तेमाल कर सकती हैं।
- कच्चा दूध-
त्वचा के लिए कच्चा दूध एक बेहतर क्लींजर होता है। आप कच्चे दूध को रूई से फेस पर लगा ले और कुछ देर बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। इससे त्वचा से गंदगी निकल जाती है।
- शहद-
चेहरे पर शहद का इस्तेमाल ज्यादातर फेस पैक्स और फेस स्क्रब के रूप में किया ही जाता है। इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण चेहरे को चमकदार बनाते हैं। इसे हथेली में लें व चेहरे पर मसाज करें और फिर धो लें। यह त्वचा की गंदगी को हटाता है।
- दही-
स्किन को साफ करने के लिए फेस वॉश की जगह आप दही को चुन सकते हैं। यह त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। अपनी उंगलियों की टिप पर दही लगाएँ व इससे धीरे- धीरे चेहरे पर मसाज करें। फिर इसको अच्छे से धो लें। इससे डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen