थोड़ा सा टैन बहुत खूबसूरत लग सकता है लेकिन अधिक टैनिंग त्वचा के स्वास्थ्य पर असर डालती है। यह मुख्य रूप से सूर्य की किरणों के लगातार संपर्क में आने के कारण होता है। टैन खत्म होने में 10-15 दिन लगते हैं और पूरी तरह गायब होने में लगभग एक महीना लगता है। इसलिए जितनी जल्दी हो सके टैन रिमूवल टिप्स का इस्तेमाल शुरू कर दें।
- नींबू का इस्तेमाल -
सन टैन को दूर करने के लिए नींबू एक असरदार तरीका साबित होता है। इसमें मौजूद विटामिन सी एंटी-ऑक्सीडेंट की तरह काम करता है और इसमें मौजूद एसिड त्वचा की सन टैन को हटाता है।
- खीरा और गुलाब जल-
खीरे का रस और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिक्स करें और इसे कॉटन की मदद से त्वचा पर लगाएं। कुछ देर इसे रखने के बाद त्वचा को पानी से धो लें। इससे सन टैन खत्म हो जाएगी।
- हल्दी और बेसन-
हल्दी और बेसन से बना फेस पैक त्वचा को एक्सफोलिएट करके सन टैन को हटाता है। इसे बनाने के लिए आप दो चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी मिला लें और टैन वाली जगह पर लगाएं। इसे सूखने दें। फिर पानी से धो लें।
- शहद और पपीता–
एक बाउल में एक टेबल स्पून पपीते का पेस्ट और एक टेबल स्पून शहद डालकर मिलाएं। इसे अब अपने फेस पर टैन वाली जगह पर लगाएँ। 20 मिनट तक रखने के बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें। इससे टैनिंग दूर होगी।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen