चावल की मांड (पानी ) हेल्थ के लिए तो फायेदेमंद है ही अपितु इसका इस्तेमाल ब्यूटी केयर के लिए भी किया जाता है। आज के इस ब्यूटी टिप में हम आपको बतायेंगे कि कैसे आप चावल के पानी के इस्तेमाल से पा सकते हैं हेल्दी स्किन। आईये जानें-
- चावल का पानी क्लींजर का काम करता है। चावल के पानी को कॉटन में भिगोकर चेहरे पर लगाएँ। इससे आपकी स्किन मुलायम होगी।
- यदि आप रोजाना चावल के पानी का इस्तेमाल चेहरे पर करते हैं तो इससे आपकी त्वचा के पोर्स टाइट होते हैं।
- चावल के पानी को आप फ़्रिज मे रख सकते हैं। आप सनबर्न से बचने के लिए इस पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- चावल के पानी का इस्तेमाल पिंपल पर भी कर सकते हैं। यह पिंपल्स को ठीक करता है व नये पिंपल आने से रोकता है।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen