शहद के आयुर्वेदिक गुणों के बारे में आप सभी जानते ही हैं। साथ ही स्वस्थ त्वचा पाने के लिए भी शहद का उपयोग किया जाता है। यह एंटीफंगल व जीवाणुरोधी होता है। शहद के रोजाना इस्तेमाल से फेस पर ग्लो आता है।
इस ब्यूटी टिप्स के ज़रिये आप जानेंगे त्वचा पर शहद इस्तेमाल करने के क्या- क्या फायदे हो सकते हैं।
1- शहद में एंटीफंगल व जीवाणुरोधी गुण पाए जाते हैं। जो घाव को भरने में मदद करता है।
2- शहद को त्वचा पर लगाने से यह क्लींजर का काम करता है। यह रोमछिद्रों की गहराई से सफाई करता है।
3- शहद को त्वचा पर लगाने से झुर्रियों को कम करने में भी मदद मिलती है व त्वचा को चमकदार बनाता है।
4- यह सन टैनिंग से भी निजात दिलाने मे मदद करता है।
5- इसके साथ हल्दी व ग्लिसरीन मिलाकर व पेस्ट बनाकर फेस पर लगाने से त्वचा का खोया हुआ मोइस्चर वापस आ जाता है।
ऊपर लिखी टिप्स के रोजाना इस्तेमाल से आपको एक स्वस्थ त्वचा मिल सकती है। पर अगर आपकी त्वचा को शहद से एलर्जी है तो इसका इस्ते
माल ना करें।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen