लंबे और स्वस्थ बाल पाना हर महिला की ख्वाहिश होती है। आज की इस ब्यूटी टिप में हम आपको बताने जा रहे हैं बालों को लंबा और मजबूत बनाने का घरेलू तरीका जो आपको बहुत अच्छे परिणाम देता है। आइये जाने-
गुड़हल के फूल और नारियल तेल का मास्क
- इसके लिए गुड़हल के 6 से 7 ताजा फूलों को लें और इसकी पखुड़ियां तोड़ लें ।
- अब इन्हें अच्छे से धो लें और फिर ग्राइंडर में डालकर पीस लें ताकि इसका पेस्ट बन जाए।
- अब इस पेस्ट में 1 स्पून नारियल का तेल डालें।
- यदि आपको नारियल तेल से एलर्जी है, तो इसमें आप ऑलिव ऑयल भी मिला सकते हैं।
- अब इस पेस्ट को बालों और स्केल्प में अच्छे से लगाएँ।
- इसको बालों में 45 से 50 मिनट तक लगा रहने दें।
- इसके बाद किसी भी शैंपू से बालों को धो लें।
- आप सप्ताह में 2 बार गुड़हल और नारियल तेल से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen