लंबे बाल पाने के लिए इस्तेमाल करें नारियल तेल और गुड़हल के फूलों का हेयर मास्क


Use coconut oil and jaggery flower hair mask to get long hair

लंबे और स्वस्थ बाल पाना हर महिला की ख्वाहिश होती है। आज की इस ब्यूटी टिप में हम आपको बताने जा रहे हैं बालों को लंबा और मजबूत बनाने का घरेलू तरीका जो आपको बहुत अच्छे परिणाम देता है। आइये जाने-

गुड़हल के फूल और नारियल तेल का मास्क

  • इसके लिए गुड़हल के 6 से 7 ताजा फूलों को लें और इसकी पखुड़ियां तोड़ लें ।
  • अब इन्हें अच्छे से धो लें और फिर ग्राइंडर में डालकर पीस लें ताकि इसका पेस्ट बन जाए। 
  • अब इस पेस्ट में 1 स्पून नारियल का तेल डालें।
  • यदि आपको नारियल तेल से एलर्जी है, तो इसमें आप ऑलिव ऑयल भी मिला सकते हैं।
  • अब इस पेस्ट को बालों और स्केल्प में अच्छे से लगाएँ। 
  • इसको बालों में 45 से 50 मिनट तक लगा रहने दें।
  • इसके बाद किसी भी शैंपू से बालों को धो लें।
  • आप सप्ताह में 2 बार गुड़हल और नारियल तेल से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen