घने रेशमी चमकदार बाल सभी महिलाओं की दिली ख़्वाहिश होती है। लंबे काले बाल आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं। लेकिन आजकल बढ़ते प्रदूषण और हानिकारक रेडिएशन से बालों को काफी हानि हो रही है।
एलोवेरा न सिर्फ स्किन को खूबसूरत बनाता है बल्कि बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
आइये आज के ब्यूटी टिप्स में एलोवेरा को बालों पर इस्तेमाल करने के तरीके बताते हैं:
1- एलोवेरा को आप डाइरेक्ट बालों पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एलोवेरा की पत्तियां लीजिये व इसे बीच से काट लीजिये। फिर इसके अंदर के भाग को स्केल्प पर डाइरेक्ट लगाए। इसे थोड़ी देर रखें व फिर गुनगुने पानी से बाल धो लें।
2- आप एलोवेरा जेल से बालों के लिए टोनर भी बना सकते हैं। इसके लिए आधा कप एलोवेरा जेल लें व इसमें एक चौथाई कप अदरक का रस मिलाएँ। इसको अच्छे से मिक्स करें व एक स्प्रे बोतल में भर लें। जब भी आप बाल धोती हैं उससे 20 मिनट पहले इस स्प्रे को बालों पर इस्तेमाल करें।
3- एलोवेरा जेल व आँवला रस को एक साथ मिलाएँ फिर बालों पर लगा लें। 20 मिनट बाद बालों को धो लें।
इन घरेलू उपायों को आज़माकर आपके बाल घने चमकदार व लंबे हो सकते हैं।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen