चेहरे को चमकदार बनाने के लिए चावल से बनाएं अनोखा घरेलू टोनर


Unique home remedy to make face shiny

क्या आप जानते है, कि चावल खाने के साथ-साथ आपके चेहरे में भी कमाल कर सकता है। अगर नहीं जानते हैं, तो आइए हम आपको बताते है। अगर आप चावल से इस तरीके से टोनर बनाकर अपने चेहरे पर लगाएंगे तो आपके चेहरे पर हो रहे दाग- धब्बे, कालापन, डार्क सर्कल, पिगमेंटेशन इन सभी समस्याओं से आपका चेहरा मुक्त हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

चावल से बना टोनर -

1- इसके लिए आप सबसे पहले चार बड़े चम्मच चावल लें।

2- आप किसी भी तरह के चावल का उपयोग कर सकते हैं।

3- अब इन चावल को अच्छी तरीके से धुल लें और इसमें आधा गिलास पानी डाल दें।

4- उसके बाद इसे 8 से 9 घंटे के लिए इसे ढक कर रख दें।

6- आप देखेंगे की पानी का रंग बदल जाएगा, चावल अपने प्रॉपर्टीज को पानी में छोड़ देगा।

7- अब इस पानी को छानकर एक स्प्रे बोतल में भर लें।

8- रोज सुबह शाम फेस वॉश करके आप इस टोनर को अपने चेहरे पर लगाएं।

9- एक हफ्ते में ही आप बहुत गजब का निखार पाएंगे।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen