ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आजमाए ये फेस पैक


Try this face pack to get glowing skin

स्किन ग्लो कर रही हो तो कॉन्फिडेंस अपने आप बढ़ जाता है। आज की ब्यूटी टिप में हम आपको बताने जा रहे हैं घर की चीजों से बने एक ऐसे नुस्खे के बारे में जो देता है आपको ग्लोइंग स्किन। आइये जानें-

फेस पैक की सामग्री:

  • केला
  • शहद
  • रॉ मिल्क
  • गुलाब जल

केलेे में पोटेशियम, विटामिन ए पाया जाता है। ये सभी चीजें स्किन को ग्लोइंग बनाती हैं। दूध डेड स्किन सेल्स को हटाता है। केले के फेस पैक का उपयोग हर टाइप की स्किन के लिए किया जा सकता है। 

फेस पैक बनाने की विधि:

  • फेस पैक बनाने के लिए 1 केला लें।
  • इसमें कच्चा दूध मिलाएँ। 
  • अब इसमें थोड़ा शहद लें व इसका एक पेस्ट तैयार करें। 
  • इस पेस्ट में कुछ बूँदें गुलाब जल की मिलाएँ। 
  • अब इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाएँ। 
  • इसे 10-15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और फिर नॉर्मल पानी से चेहरा और गर्दन धो लें। 
BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen