स्किन ग्लो कर रही हो तो कॉन्फिडेंस अपने आप बढ़ जाता है। आज की ब्यूटी टिप में हम आपको बताने जा रहे हैं घर की चीजों से बने एक ऐसे नुस्खे के बारे में जो देता है आपको ग्लोइंग स्किन। आइये जानें-
फेस पैक की सामग्री:
- केला
- शहद
- रॉ मिल्क
- गुलाब जल
केलेे में पोटेशियम, विटामिन ए पाया जाता है। ये सभी चीजें स्किन को ग्लोइंग बनाती हैं। दूध डेड स्किन सेल्स को हटाता है। केले के फेस पैक का उपयोग हर टाइप की स्किन के लिए किया जा सकता है।
फेस पैक बनाने की विधि:
- फेस पैक बनाने के लिए 1 केला लें।
- इसमें कच्चा दूध मिलाएँ।
- अब इसमें थोड़ा शहद लें व इसका एक पेस्ट तैयार करें।
- इस पेस्ट में कुछ बूँदें गुलाब जल की मिलाएँ।
- अब इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाएँ।
- इसे 10-15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और फिर नॉर्मल पानी से चेहरा और गर्दन धो लें।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen