ट्रेंडी साड़ियां


Trendy sarees

भारतीय महिलाओं के परिधान में साड़ियों का हमेशा से ही बोलबाला रहा है। चाहे पहले हो या आज का समय है साड़ियां हमेशा से ही महिला को खूबसूरती को उभारती आई है। लेकिन इसका ट्रेंड वक्त के साथ बदलता रहा है। पहले जहां बनारसी साड़ियां, कॉटन साड़ियां पसंद की जाती थी। अब वहीं पतली, ट्रांसपेरेंट, नेट, शिफॉन, जॉर्जेट की साड़ियां पसंद की जाती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी इन साड़ियों में अक्सर देखा जा सकता है। आजकल २  साड़ियों का ट्रेंड  बहुत ज्यादा है। एक प्लीटेड साड़ी और दूसरा और ओरगंजा साड़ी। ओरगंजा साड़ी जहां एक तरफ काफी पतली और टिशू जैसे कपड़े की होती है और यह पार्टी वियर साड़ी होती है। दूसरी तरफ प्लीटेड साड़ी में पतली पतली प्लीट्स होती है और तुलनात्मक रूप से मोटी होती है लेकिन दोनों ही साड़ियां बहुत खूबसूरत लगती हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen