टमाटर व कॉफी से रातों-रात चमक उठेगा चेहरा


Tomato and coffee will shine overnight face

आप सभी जानते होंगे कि टमाटर आपके चेहरे के लिए कितना अच्छा है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अगर आप टमाटर के साथ कॉफी को मिलाकर इस तरीके से लगाएंगे तो इसका रिजल्ट 10 गुना ज्यादा बढ़ जाएगा? आईए जानते हैं कि टमाटर और कॉफी को किस तरीके से अपने चेहरे पर लगाना है।

टमाटर व कॉफी -

1- सबसे पहले आप एक टमाटर लें, और उसे बीच से काट दें।

2- अब टमाटर दो स्लाइस में हो गया है।

3- आप टमाटर का एक स्लाइस लें और उसके ऊपर कॉफी पाउडर लगा लें।

4- अब जिस तरफ कॉफी लगाई है उस तरफ से टमाटर को अपने चेहरे पर मसाज करें।

5- 10 मिनट तक अपने चेहरे पर टमाटर व कॉफी से मसाज करते रहें।

6- ध्यान रखें कि बहुत हल्के हाथों से मसाज करना है।

7- इस प्रक्रिया को हफ्ते में तीन बार दोहराएं। और आपको चहरा चमक उठेगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen