पुणे में स्थित स्टार्टअप SheWork की शुरुआत करने वाली 27 साल की लड़की पूजा बांगड़ हैं। पुणे यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर एंड साइंस में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद पूजा ने कई सारी बड़ी टेक कंपनियों में जेनसर और कॉग्निजेंट के पद पर काम किया। कॉग्निजेंट में नौकरी के दौरान पूजा एक जर्मन प्रोजेक्ट पर काम कर रही थीं, उस वक्त पूजा की मैनेजर का प्रमोशन इसलिए रोक दिया गया क्योंकि वो मैटरनिटी लीव पर चली गई थीं। पूजा को ये बात बहुत बुरी लगी, क्योकि इतनी मेहनत करने के बाद भी महिला इस तरह कॅरियर में पुरुषों से पीछे रह जाती हैं। वो भी इसलिए क्योंकि महिला होने के नाते सिर्फ वही मां बनती हैं, और सिर्फ उन्हें ही कैरियर से ब्रेक लेने की जरूरत पड़ती है, और ज्यादातर भारतीय टेक कंपनियां इस बात के प्रति सेंसिटिव नहीं हैं। वहीं से पूजा को SheWork का आईडिया आया। SheWork कॅरियर से ब्रेक लेकर काम पर लौट रही महिलाओं की मदद कर रहा है। SheWork कॅरियर में लौटने की कोशिश कर रही महिलाओं को उनकी योग्यता, डिग्री और जरूरत के हिसाब से सही इंप्लॉयर तक पहुंचने में मदद करता है। इस तरह 2019 में इस स्टार्टअप की शुरुआत हुई। स्टार्टअप देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नौकरी मुहैया कराता है। तीन साल में SheWork 20 हजार महिलाओं का एक बड़ा नेटवर्क खड़ा कर लिया है। यह संख्या धीरे-धीरे और बढ़ रही है।
कॅरियर से ब्रेक लेने वाली महिलाओं के लिए यह स्टार्टअप करता है नौकरी ढूंढने में मदद।
दादी-नानी के नुस्खो से शुरू किया स्टार्टअप, आज 25 लख रुपये का टर्नओवर।
कैसे बना दिल्ली का एक आम लड़का बॉलीवुड का बादशाह?
नौकरी छोड़ शुरू किया बुनकर का कारोबार, आज केपजैमिनी की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल।
हमें परिस्थितियों को दोष नहीं देना चाहिए।
ऐक्टिंग स्कूल में एडमिशन ना मिलने के बाद भी कैसी मिला बॉलीवुड को एक उम्दा कलाकार।
छोड़ा आईएस का पद, शुरू किया कोचिंग सेंटर, आज टॉप 5 कोचिंग सेंटर में से एक।
बिना पैसा लगाए शुरू किया बिजनेस, आज बड़े-बड़े सेलिब्रिटी हैं उनके कस्टमर।
टिक टॉक के माध्यम से की शुरुआत, आज सभी के दिलों पर कर रही हैं राज।
Add DM to Home Screen