बालों को लंबा, मजबूत और घना बनाएगा ये हेयर मास्क


This hair mask will make hair long, strong and dense

बाल न बढ़ना भी बालों की समस्या ही है। हमारा लाइफ स्टाइल ऐसा हो चुका है की बालों पे ध्यान देने का टाइम नहीं मिल पाता है। आज की ब्यूटी टिप में हम आपको बताएंगे की कम समय में भी आप कैसे घर की कुछ चीजों से ही बालों की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं। आइये जानें-

मेथी दाना और कलौंजी हेयर मास्क–

  • बालों को जल्दी लंबा और मजबूत करने के लिए आप मेथी दाना और कलौंजी का हेयर मास्क बनाकर लगा सकते हैं। 
  • इसके लिए आप एक कटोरी में एक स्पून मेथी दाना पाउडर और एक स्पून कलौंजी पाउडर लें।
  • अब इसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल डालकर मिक्स करके इसका एक पेस्ट बना लें। 
  • अब इस पेस्ट को अपने बालों पर और स्केल्प पर लगाएँ। आधे घंटे से एक घण्टे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धोकर साफ कर लें। 
  • इसका हफ्ते में दो बार के इस्तेमाल करने से ही बालों की ग्रोथ में मदद मिलेगी। साथ ही, बाल चमकदार और मजबूत भी नजर आएंगे।

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen