आंवला न केवल सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि यह बालों की सफ़ेदी से छुटकारा दिलाने में भी मददगार साबित होता है। इस ब्यूटी टिप में हम आपको बताएंगे आंवला के हेयर मास्क के बारे में जिसको केवल 15 दिनों तक इस्तेमाल करके आपको मिलेगा हेयर ग्रेइंग से छुटकारा।
आंवला हेयर मास्क बनाने की विधि-
- सबसे पहले 3-4 आंवले को साफ करके धोकर काट लें।
- अब इन कटे हुए आंवलों को नारियल तेल के साथ उबाल आने तक पकाएं।
- अब इस मिश्रण को ठंडा होने दें।
- ठंडा होने के बाद इसको एक काँच के जार में रख लें।
- आपका आंवला हेयर मास्क तैयार है।
आप जब भी बाल धोएं उससे ठीक 1 घंटा पहले इस मिश्रण को अपने बालों और स्केल्प पर लगाएँ। सिर्फ 15 दिनों के इस्तेमाल से ही आपको फर्क नज़र आने लगता है। आपके बालों की सफ़ेदी कम होने लगेगी।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen