आज की ब्यूटी टिप में हम आपको बताएंगे एक ऐसे फेस पैक के बारे में जिसके इस्तेमाल से आपको कील मुहसों की समस्या से निजात मिलेगा और आपकी स्किन चमकदार हो जायेगी।
इसको बनाने के लिए आपको चाहिए-
- गुलाब की पंखुडियाँ, चंदन का पाऊडर और गुलाब जल
फेस मास्क बनाने की विधि:
- गुलाब की पंखुड़ी का पाऊडर बनाएं।
- उसमें चंदन का पाऊडर मिक्स करें।
- अब इस मिक्सचर में गुलाब जल मिलाकर इसका एक पेस्ट तैयार करें।
- इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएँ।
- 15 से 20 मिनट तक इस मास्क को अपने चेहरे पर लगे रहने दें।
- फिर चेहरे को पानी से धो लें।
इस मास्क को हफ्ते में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen