सरसों का उबटन लगाने के बहुत से फायदे होते हैं। यह उबटन आपके चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाता है और आपको देता है निखरी साफ त्वचा। साथ ही इस उबटन को आसानी से घर पर बनाया जा सकता है। आज की ब्यूटी टिप में हम आपको बताने जा रहे हैं सरसों का उबटन बनाने की विधि। आइये जाने-
- सरसों का उबटन बनाने की विधि:
इसको बनाने के लिए पीली सरसों लें। इसे सिलबट्टे या मिक्सचर ग्राइंडर की मदद से दरदरा पीस लें। अब इसमें पेस्ट बनाने के लिए दूध डालें। फिर इसमें एक स्पून दही, नींबू का रस और एक चुटकी हल्दी मिलाएं। आपका सरसों का उबटन तैयार है। इसे सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करें।
यह आपकी त्वचा को निखार देता है। इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा से डेड सेल्स हट जाते हैं व आपकी त्वचा में ग्लो आता है। साथ ही यह आपको झुर्रियों से भी निजात दिलाता है।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen