त्वचा में निखार लाएगा सरसों के बीज का यह उबटन


This boil of mustard seeds will improve the skin

सरसों का उबटन लगाने के बहुत से फायदे होते हैं। यह उबटन आपके चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाता है और आपको देता है निखरी साफ त्वचा। साथ ही इस उबटन को आसानी से घर पर बनाया जा सकता है। आज की ब्यूटी टिप में हम आपको बताने जा रहे हैं सरसों का उबटन बनाने की विधि। आइये जाने-

  • सरसों का उबटन बनाने की विधि:

इसको बनाने के लिए पीली सरसों लें। इसे सिलबट्टे या मिक्सचर ग्राइंडर की मदद से दरदरा पीस लें। अब इसमें पेस्ट बनाने के लिए दूध डालें। फिर इसमें एक स्पून दही, नींबू का रस और एक चुटकी हल्दी मिलाएं। आपका सरसों का उबटन तैयार है। इसे सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करें। 

यह आपकी त्वचा को निखार देता है। इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा से डेड सेल्स हट जाते हैं व आपकी त्वचा में ग्लो आता है। साथ ही यह आपको झुर्रियों से भी निजात दिलाता है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen