चेहरे पर निकलने वाले पिंपल्स से आजकल सभी परेशान हैं। पिंपल्स वाला चेहरा देखने में बुरा लगता है और उससे भी बुरे लगता हैं पिंपल्स के बाद होने वाले निशान। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कुछ घरेलू नुस्खे जिनके इस्तेमाल से पिंपल्स को ठीक किया जा सकता है।
ये घरेलू नुस्खे हैं-
1- मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक- मुल्तानी मिट्टी हमारी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह फेस की त्वचा से ऑयल व गंदगी अच्छे से हटा देता है।
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बनाने के लिए आपको चाहिए मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल, शहद और नींबू। इन सभी सामग्री को एक साथ मिला लें व पेस्ट बना लें। फिर अपने चेहरे पर अच्छी तरह से यह पेस्ट लगाएँ। सूखने पर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे पिंपल्स सूख जायेंगे।
2- नीम की पत्तियों से बना फेस पैक- नीम एक बेहद प्रभावशाली आयुर्वेदिक औषधि है। इसकी पत्तियों को पीस कर महीन पेस्ट तैयार कर लें। इसमे शहद व नींबू का रस मिलाएं। इसके बाद अपने चेहरे पर यह पेस्ट लगाएँ। इस फेस पैक को आप रोज लगा सकते हैं। इससे पिंपल्स बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं।
इसके साथ- साथ आपको अपनी डाइट का भी ध्यान रखना है व खूब पानी पीना चाहिए।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen