सन 1963 के 25 दिसंबर को राजू श्रीवास्तव का जन्म हुआ था। उनका असल नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है। कानपुर में अपनी प्रारंभिक शिक्षा पुरी में के बाद उन्होंने कॉमेडियन बनने का फैसला किया। बचपन से ही वह हास्य कला के धनी थे। 1988 की तेज़ाब फिल्म से उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत की। इसके बाद बॉलीवुड में उनके कमियाबी का सिलसिला चलता गया। उन्होंने लगभग 12 फिल्मों में काम किया। 2005 में द ग्रेट इंडिया लाफ्टर चैलेंज में भी राजू श्रीवास्तव ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के बाद लोग उनको गजोधर भईया के नाम से जानने लगे। 2009 में उन्होंने अपने हसी के ठहाके बिग बॉस में भी दिखाए। 2013 मैं उन्होंने अपनी पत्नी के साथ नच बलिए में भी हिस्सा लिया था। 2014 के दौरान उन्होंने राजनीति अपना पहला कदम रखा। समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के साथ भी वह जुड़े रहे। बिना किसी के सिफारिश से वह कॉमेडी के बादशाह के रूप में वह मशहूर हुए। लेकिन लोगों के चेहरे में मुस्कान लाने वाले राजू श्रीवास्तव का 2022 के 21 सितम्बर को देहांद हो गया। कॉमेडी किंग बनने के लिए उन्होंने जो मेहनत कि थी वह आज के युवाओं के लिए सराहनीय है।
कॉमेडी किंग बनने से लेकर राजनीति तक का रास्ता।
दादी-नानी के नुस्खो से शुरू किया स्टार्टअप, आज 25 लख रुपये का टर्नओवर।
कैसे बना दिल्ली का एक आम लड़का बॉलीवुड का बादशाह?
नौकरी छोड़ शुरू किया बुनकर का कारोबार, आज केपजैमिनी की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल।
हमें परिस्थितियों को दोष नहीं देना चाहिए।
ऐक्टिंग स्कूल में एडमिशन ना मिलने के बाद भी कैसी मिला बॉलीवुड को एक उम्दा कलाकार।
छोड़ा आईएस का पद, शुरू किया कोचिंग सेंटर, आज टॉप 5 कोचिंग सेंटर में से एक।
बिना पैसा लगाए शुरू किया बिजनेस, आज बड़े-बड़े सेलिब्रिटी हैं उनके कस्टमर।
टिक टॉक के माध्यम से की शुरुआत, आज सभी के दिलों पर कर रही हैं राज।
Add DM to Home Screen