आज हम यहां बात करने वाले हैं 28 जनवरी 1992 को गुजरात के शहर जूनागढ़ में एक साधारण मुस्लिम परिवार में जन्मे मुनव्वर फारूकी की। मुनव्वर का परिवार इतना गरीब था कि इनके पिता को दो वक्त की रोटी के लिए ट्रक चलाते थे। फारुकी के जीवन की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं हुई, गुजरात में हुए 2002 हुए दंगे में ये भी चपेट में आ गए और दंगाइयों ने इनका घर जला कर राख कर दिया, इसका इनकी माँ को इतना बड़ा सदमा लगा कि इन्होंने आत्महत्या कर ली। इनके पिता की तबीयत भी खराब रहने लगी और सारा घर इन्हें ही संभालना पड़ा। इनको शुरू से ही चुटकुले सुनाने का और लोगों को हसाने का शौक था। तभी इन्होंने ठान लिया था कि इन्हे स्टैंड-अप कॉमेडियन ही बनना है। इसके बाद मुनव्वर ने 2020 में यूट्यूब पर कदम रखा और वहां अपनी वीडियो अपलोड करना शुरू किया। इन्होंने लगातार वीडियो अपलोड की, जो खूब वायरल होने लगी। देखते ही देखते आज ये एक जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन बन चुके हैं। मुनव्वर फारूकी को कंगना रनौत की मेजबानी वाला शो लॉकअप में जाने का मौका मिला और वहां उन्होंने अपना परचम लहराया और इस शो के विजेता बने। आज मुनव्वर फारुकी देश विदेश में कई शो कर रहे हैं।
हास्य अभिनेता के रूप में करियर की शुरुआत, आज पहचान के मोहताज नहीं।
