90 के दशक के ऐसा सुपरस्टार जिसने हर किसी के दिल को जीत लिया।


The 90s superstar who won everyones heart.

सन 1963 के 21 दिसंबर को एक पंजाबी परिवार में गोविंदा का जन्‍म हुआ। अन्‍नासाहेब वर्तक कॉलेज वसई से अपनी स्‍नातक की पढ़ाई पूरी की। बचपन से ही उनको अभिनय में बहत रुचि थी। फिल्म इल्‍जाम से गोविंदा ने अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उनकी सफ़लता का सिलसिला शुरू हुआ। 1990 से 1999 के बीच का समय गोविंदा के लिए बेहद अच्छा था। दर्शकों ने उनके अभिनय की काफ़ी सराहना की। अपने करियर के दौरान गोविंदा ने जी सिने अवार्ड, फेयर स्‍पेशल अवार्ड, बेस्‍ट कॉमेडियन अवार्ड जैसी कई पुरस्‍कार प्राप्‍त किए। 2004 में गोविंदा ने कांग्रेस पार्टी जॉइन की और मुम्‍बई नॉर्थ से लोकसभा का चुनाव को भी जीता। बिना किसी गॉड फादर से अपने कमाल के अभिनय से गोविंदा ने जो मुकाम हासिल किया वह काफी सराहना है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen