गुजरात के मेहसाणा जिले में शनिवार को श्रीराम मंदिर की शोभा यात्रा पर पथराव होने की घटना सामने आई है। पुलिस ने बताया कि यात्रा के दौरान पथराव के बाद आंसू गैस के गोले दागने पड़े। पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया और स्थिति को नियंत्रित करने में कारगर रही। आईजी ने संवाददाताओं से कहा, घटनास्थल पर स्थिति शांतिपूर्ण है और इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
गुजरात में भगवान राम की शोभायात्रा पर पथराव
