आज के दौर में पढ़ाई के बगैर कुछ भी नहीं है, उम्र, ज्ञान और सफलता को कागज़ की डिग्री से आंका जाता है। लेकिन 17 वर्षीय श्रेयान डागा के पास ना तो कोई डिग्री है और ना ही उनकी उम्र ज्यादा है। लेकिन बावजूद इसके उन्होंने जो किया है, उसकी दूसरी मिसाल कम ही देखने को मिलती है। सन् 2005 को मुंबई में जन्मे श्रेयान 10वीं करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी, क्योंकि उन्हें अपना खुद का बिजनेस करना था महज 17 साल की उम्र में श्रेयान ने Online Live Learning ( OLL) नाम से एडटेक स्टार्टअप शुरू किया। ओएलएल छात्रों को टेक्नोलॉजी, कोडिंग, कला, भाषा, लाइफस्किल्स और 100 से अधिक क्षेत्रों में अपनी रुचि के मुताबिक सीखने में मदद करता है। ओएलएल द्वारा पेश किए जाने वाले सभी कोर्स लाइव इंटरएक्टिव हैं। शुरुआती चरण में स्टार्टअप्स में निवेश करने वाले स्टार्टअप We Founder Circle (WFC) ने ओएलएल को सीड फंडिंग जुटाने में मदद की है। WFC) द्वारा ग्लोबल एक्सेलेरेटर प्रोग्राम EvolveX के जरिए ओएलएल ने सीड फंडिंग राउंड में 90 लाख रूपए जुटाए हैं। इसके इसी के साथ स्टार्टअप द्वारा जुटाई गई कुल फंडिंग 1.1 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं अब ओएलएल के फाउंडर श्रेयान ताजा फंडिंग के उपयोग से पूरे भारत में स्कूल और शिक्षक नेटवर्क को स्केल की योजना बना रहे हैं। इसके साथ ही नए टैलेंट को हायर करने के लिए भी इस फंडिंग का इस्तेमाल किया जाएगा।
10वीं बाद पढ़ाई छोड़ शुरू किया स्टार्टअप, आज 90 लाख रुपए की फंडिंग जुटाने में कामयाब।
