स्टार्टअप xQ की शुरुआत कोविड-19 के दौरान हुई थी, जिसे कार्तिक तलवार, साइमन जैकब, पवन वदलमणि और दक्ष शर्मा ने मिलकर शुरू किया था। 2020 में शुरू हुआ यह स्टार्टअप स्कूल के साथ काम करके वहां वीडियो लैब सेटअप करता है, और स्कूल को उपकरण प्रदान कराता है। इन उपकरण के माध्यम से स्कूल के बच्चों को वीडियो कंटेंट पढ़ाया जाता है, और हर सेशन का कंटेंट और पाठ्यक्रम प्रोवाइड कराया जाता है। स्टार्टअप के सीईओ कार्तिक तलवार बताते हैं कि स्किल्स का स्कूल से जुड़ाव बनाए रखने के लिए हम हर प्रोजेक्ट के बाद जो असाइनमेंट देते हैं वह उनके रेगुलर सब्जेक्ट से लिंक होता है। वीडियो लैब सेट करने में उनकी मुख्य प्रतियोगिता कंटेंट रहती है। xQ के को-फाउंडर और सीईओ साइमन जैकब ने कहा कि अभी हमारी मौजूदगी साउथ और वेस्ट इंडिया में है। हम यहां के 50 स्कूलों के साथ टाइअप कर चुके हैं। हम जिन स्टूडेंट्स को टारगेट करते हैं वे ग्रेड-3 से लेकर ग्रेड-9 तक के हैं। फाउंडर्स के मुताबिक स्टार्टअप में एंजल इन्वेस्टर्स से 11 करोड़ रुपए की फंडिंग जुटाई है। कार्तिक तलवार ने बताया कि आगे भी फंडिंग जुटाने की कोशिश जारी है लेकिन अब वैल्यूएशन का प्रॉसेस टाइट हो गया है।
कोरोना में शुरू किया स्टार्टअप, बच्चों को सिखा रहा है वीडियो कंटेंट बनाने की A,B,C,D
