भारत के सबसे तेजी से बढ़ते फुल-स्टैक हेल्थ और वेलनेस क्लिनिक में से एक स्टार्टअप Mojocare को अश्विन स्वामीनाथन और रजत गुप्ता ने साथ मिलकर साल 2021 में शुरू किया था। यह स्टार्टअप सेक्सुअल वेलनेस, मानसिक कल्याण, महिलाओं के कल्याण और बालों के झड़ने के बारे में निजीकृत और फुल-स्टैक केयर मुहैया कराने में सक्षम है। निजीकृत केयर डिलीवरी सिस्टम यूजर्स को विशेष कल्याण में पुरानी और जीवन शैली की बीमारियों को ठीक करने में सहायता करता है। मोजोकेयर के को-फाउंडर अश्विन स्वामीनाथन ने ऐलान किया है कि स्टार्टअप ने हाल ही में 160 करोड रुपए जुटाए हैं। इस फंडिंग की अगुवाई B Capital ने की। यह स्टार्टअप का सीरीज ए फंडिंग राउंड था, जिसमें Chiratae Ventures, Sequoia India के Surge, और Better Capital जैसे बड़े निवेशकों ने हिस्सा लिया। बेंगलुरू स्थित स्टार्टअप का दावा है कि उसमें लॉन्च के 12 महीनों के अंदर अपने पेड सब्सक्राइबर बेस में 45 गुना वृद्धि दर्ज की है, और 60 के नेट प्रमोटर स्कोर के साथ भारत के 50 प्रतिशत पिनकोड में उपयोगकर्ताओं को देखभाल प्रदान की है। वहीं अब स्टार्टअप फंडिंग के इन पैसों से अपने प्रोडक्ट, कंटेंट और केयर डिलीवरी टीमों का विस्तार करने और अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए उपयोग करेगी।
2021 में शुरू हुआ स्टार्टअप, 12 महीनों के अंदर पेड सब्सक्राइबर बेस में 45 गुना की वृद्धि।
