रवि भूषण द्वारा शुरू किया एडटेक प्लेटफॉर्म ब्राइटचैम्प्स BrightCHAMPS 6 से 16 साल की उम्र के बच्चों को कोडिंग, फाइनेंशियल लिटरेसी और रोबोटिक्स में हर महीने 3 लाख क्लासेज मुहैया कराता है। इस साल की शुरुआत में ब्राइटचैम्प्स क्रिप्टोकरेंसी पेमेंट्स को स्वीकार करने वाली पहली एडटेक स्टार्टअप बन गया था। जून 2022 में ब्राइटचैम्प्स ने घोषणा की थी कि उसकी योजना 100 मिलियन डॉलर का अधिग्रहण करके फाइनेंशियल ईयर 2023 में ब्रिटेन, अमेरिका, मध्य पूर्व, उत्तरी अफ्रीका, दक्षिणी एशिया और भारत में एडटेक अधिग्रहण करेगा। ब्राइटचैम्प्स ने सिंगापुर हेडक्वार्टर स्थित एक लाइव लर्निंग प्लेटफॉर्म स्कोला का अधिग्रहण कर लिया है। यह अधिग्रहण 15 मिलियन डॉलर के कैश और स्टॉक डील में हुआ है। स्कोला बच्चों को कम्यूनिकेशन और इंग्लिश में ट्रेन में करती है। स्कोला वियतनाम, थाईलैंड, कोरिया, जापान और मलेशिया सहित 12 देशों के स्टूडेंट्स को क्लासेज मुहैया कराता है। स्कोला द्वारा मुहैया कराए जाने वाले स्किल्स में कम्यूनिकेशन, पब्लिक स्पीकिंग, लीडरशिप प्रजेंटेशन और कॉन्फिडेंस बिल्डिंग शामिल हैं। इसने अपने कोर्सेस फर्स्ट जनरेशन के इंग्लिश स्पीकिंग बच्चों की विशेष जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं। इससे पहले ब्राइटचैम्प्स ने फाइनेंशियल लिटरेसी एडटेक स्टार्टअप Education10x का अधिग्रहण किया था, उसका भी हेडक्वार्टर सिंगापुर है।
2019 में हुई स्टार्टअप की शुरुआत, आज 100 मिलियन डॉलर नए प्लेटफार्म का किया अधिग्रहण।
दादी-नानी के नुस्खो से शुरू किया स्टार्टअप, आज 25 लख रुपये का टर्नओवर।
कैसे बना दिल्ली का एक आम लड़का बॉलीवुड का बादशाह?
नौकरी छोड़ शुरू किया बुनकर का कारोबार, आज केपजैमिनी की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल।
हमें परिस्थितियों को दोष नहीं देना चाहिए।
ऐक्टिंग स्कूल में एडमिशन ना मिलने के बाद भी कैसी मिला बॉलीवुड को एक उम्दा कलाकार।
छोड़ा आईएस का पद, शुरू किया कोचिंग सेंटर, आज टॉप 5 कोचिंग सेंटर में से एक।
बिना पैसा लगाए शुरू किया बिजनेस, आज बड़े-बड़े सेलिब्रिटी हैं उनके कस्टमर।
टिक टॉक के माध्यम से की शुरुआत, आज सभी के दिलों पर कर रही हैं राज।
Add DM to Home Screen