2015 में शुरू हुआ स्टार्टअप, आज यूनिकॉर्न क्लब में हुआ शामिल।


Startup started in 2015, joined the Unicorn Club today.

स्टार्टअप Tata 1MG की शुरुआत 2015 में हुई थी, जिसे गौरव अग्रवाल ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर शुरू किया था। चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) गौरव अग्रवाल द्वारा शुरू हुई यह कंपनी उपयोगकर्ताओं को दवाएं और स्वास्थ्य उत्पाद ऑनलाइन मुहैया कराता है, और साथ ही टेली-परामर्श और लैब टेस्टिंग की सुविधा भी देता है। यह प्लेटफॉर्म 2 हज़ार से ज्यादा शहरों में स्वास्थ्य संबंधी उत्पादों की डिलिवरी करता है। अब तक यह प्लेटफॉर्म 3.5 करोड़ से अधिक ऑर्डरों की डिलिवरी कर चुका है, और इसके पास 26 करोड़ विजिटर हैं। स्टार्टअप के को-फाउंडर गौरव बताते हैं कि जब हमने इसे शुरू किया था तो हमने सोचा नहीं था कि हम इतनी जल्दी यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हो जाएंगे। स्टार्टअप में Tata Digital ने 254 करोड़ तथा KWE Beteiligung ने 18.7 करोड़ रुपए का निवेश किया है। हालांकि 320 करोड़ रुपए की फंडिंग जुटाने में KWE Beteiligung और Tata Digital सहित MPOF Mauritius Ltd, HBM Healthcare, और ने भी Tata 1MG की मदद की है। कंपनी ने 1,03,050 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 31 हज़ार शेयर जारी किए हैं। गौरव का कहना है कि इस फंडिंग से कंपनी को रिलायंस के नेटमेड और फार्मईजी से मिलने वाली प्रतिस्पर्धा के मुकाबले अपना दायरा बढ़ाने में मदद मिलेगी। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen