छोटे से कमरे से शुरू किया स्टार्टअप, आज 1 हज़ार स्‍क्‍वायर फीट का घर।


Startup started from a small room, today 1 thousand square feet house.

हरियाणा के एक मध्‍यवर्गीय परिवार में जन्मी एकता चौधरी का पेड़-पौधों के प्रति रूझान शुरू से था। 2012 से 2018 के बीच जब वो बंगलुरू के साइंस रिसर्च इंस्‍टीट्यूट से इकोलॉजी में डॉक्‍टरेट कर रही थीं, उस दौरान अपने हॉस्‍टल के छोटे से कमरे में उन्‍होंने छोटे-छोटे गमलों में पौधे लगाना शुरू किया। इसके बाद एकता ने गार्डन अप नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया। 2017 में पहली बार उन्होंने यूट्यूब पर पहला वीडियो बनाकर डाला, हॉस्‍टल के उनके छोटे से कमरे में उस वक्‍त तकरीबन 30-40 छोटे-छोटे पौधे थे। उन्होंने लैब में भी एक छोटा सा किचन गार्डन बना रखा था। धीरे-धीरे उन्‍होंने छोटे-छोटे वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालना शुरू किया। इसके बाद एकता ने 2018 में ऑनलाइन रीटेल की स्‍टोर की शुरुआत की। जहां तरह-तरह के पौधों, प्‍लांटर्स के अलावा गार्डनिंग से जुड़ी हरेक चीज मिलेगी। 2018 में स्टार्टअप में एक बिजनेस का रूप ले गया। आज एकता के यूट्यूब पर 14 करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, और इंस्टाग्राम पर 3 लाख लोग इन्हें फॉलो करते हैं। इसके अलावा मुंबई में एकता के 1000 स्‍क्‍वायर फीट के घर में 1000 से ज्‍यादा पौधे हैं, और एक छोटा किचन गार्डन भी है, जिसमें तरह-तरह की साग-सब्जियां उगती हैं। एकता अपने चैनल और ब्‍लॉग पर सही पौधे खरीदने, घर में खाद बनाने और पौधों को प्रपोगेट करने के तरीके भी बताती हैं। इसके अलावा वह कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर लोगों के गार्डन डिजाइन करने का काम भी करती हैं। इस बिजनेस के जरिए एकता आज बहुत सारे लोगों को रोजगार भी मुहैया करा रही हैं। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen