स्टार्टअप GetVantage की शुरुआत साल 2020 में हुई थी। जिसे मुंबई में जन्मे भाविक वासा ने लॉन्च किया था। भाविक ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई से ही प्राप्त की, लेकिन फिर वहां से आगे की पढाई पूरी करने के लिए अमेरिका जाने का मौका मिला। यहाँ से उन्होंने फ्लोरिडा की नॉर्थवुड यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल बिजनेस में बीबीए की डिग्री हासिल की। साल 2009-10 की बात थी जब भाविक 26 साल की उम्र में वापस भारत लौट आए। मार्च 2020 में उन्होंने GetVantage की शुरुआत की। यह एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो तमाम स्टार्टअप और बिजनेस को फंडिंग मुहैया कराता है। कंपनी को शुरू करने के दौरान उन्हें रिश्तेदारों में ही 2-3 अच्छे निवेशक मिल गए, जहां से पैसों की जरूरत पूरी हुई, इसके अलावा कुछ विदेशी यार दोस्तों ने भी मदद की। भारत की DMI Group और InCred Capital ने भी GetVantage को फंड मुहैया कराया। GetVantage का रॉ मटीरियल ही फंड है, जिसने अब तक इक्विटी और डेट के जरिए करीब 2,26,500 एक करोड़ रुपए की फंडिंग जुटाई है। GetVantage में अब तक करीब 7 हज़ार बिजनेस फंडिंग के लिए अप्लाई कर चुके हैं और 350 से भी ज्यादा बिजनेस को फंडिंग की जा चुकी है। भाविक का आने वाले 5 सालों में हिंदुस्तान के हजारों फाउंडर्स और बिजनेस को फंडिंग मुहैया कराना का सपना है।
साल 2020 में लॉन्च किया स्टार्टअप, 350 से ज्यादा बिजनेस को दे चुका है फंडिंग।
दादी-नानी के नुस्खो से शुरू किया स्टार्टअप, आज 25 लख रुपये का टर्नओवर।
कैसे बना दिल्ली का एक आम लड़का बॉलीवुड का बादशाह?
नौकरी छोड़ शुरू किया बुनकर का कारोबार, आज केपजैमिनी की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल।
हमें परिस्थितियों को दोष नहीं देना चाहिए।
ऐक्टिंग स्कूल में एडमिशन ना मिलने के बाद भी कैसी मिला बॉलीवुड को एक उम्दा कलाकार।
छोड़ा आईएस का पद, शुरू किया कोचिंग सेंटर, आज टॉप 5 कोचिंग सेंटर में से एक।
बिना पैसा लगाए शुरू किया बिजनेस, आज बड़े-बड़े सेलिब्रिटी हैं उनके कस्टमर।
टिक टॉक के माध्यम से की शुरुआत, आज सभी के दिलों पर कर रही हैं राज।
Add DM to Home Screen