शुरुआत छोटे स्तर से हो या बड़े से अगर किसी भी कार्य को पूरी मेहनत और लगन के साथ किया जाता है तो उसमें एक न एक दिन कामयाबी हासिल जरूर होती है। इसका एक उदाहरण है प्रांजल दहिया। 5 मई 1996 में हरियाणा के फरीदाबाद में एक साधारण मध्यवर्गीय परिवार में जन्मी दहिया ने अपने करियर की शुरुआत टिक टॉक के माध्यम से की थी। टिक टॉक पर उपलब्धियां हासिल करने के बाद इन्हें पंजाब और हरियाणा की तरफ से म्यूजिक वीडियो के ऑफर आने लगे। इसके बाद इन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री मे कदम रखा। प्रांजल दहिया ने अपने गाने की शुरुआत अक्की कल्याण के thm 6 से की जोकि काफी पॉपुलर भी हुआ था। लेकिन इससे पहले प्रांजल ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है। उन्हें बचपन से ही डांसर और अभिनेता बनने का शौक था। प्रांजल दहिया को अपने स्कूल में होने वाले सभी सांस्कृतिक समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लेना अच्छा लगता था। thm 6 सॉन्ग हिट होने के बाद प्रांजल के सामने गाने की लाइन लग गई, उन्होंने लगातार कई गानों मे काम किया, और उनके गाने यूट्यूब इंस्टाग्राम पर ट्रेंड करने लगे, और लोगों की नजरों में उनके लिए प्यार बढ़ने लगा। आज प्रांजल दहिया हरियाणा के पॉपुलर सेलिब्रिटी में से एक
टिक टॉक के माध्यम से की शुरुआत, आज सभी के दिलों पर कर रही हैं राज।
दादी-नानी के नुस्खो से शुरू किया स्टार्टअप, आज 25 लख रुपये का टर्नओवर।
कैसे बना दिल्ली का एक आम लड़का बॉलीवुड का बादशाह?
नौकरी छोड़ शुरू किया बुनकर का कारोबार, आज केपजैमिनी की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल।
हमें परिस्थितियों को दोष नहीं देना चाहिए।
ऐक्टिंग स्कूल में एडमिशन ना मिलने के बाद भी कैसी मिला बॉलीवुड को एक उम्दा कलाकार।
छोड़ा आईएस का पद, शुरू किया कोचिंग सेंटर, आज टॉप 5 कोचिंग सेंटर में से एक।
बिना पैसा लगाए शुरू किया बिजनेस, आज बड़े-बड़े सेलिब्रिटी हैं उनके कस्टमर।
Add DM to Home Screen