10वीं फेल होने के बाद खड़ा किया 25 लाख का स्टार्टअप


Started 25 lakhs after 10th failure

राजस्थान के बाड़मेर जिले के बाटाडू हाल इंदिरा कॉलोनी निवासी दानवीर सिंह ने पढ़ाई छोड़ने के बाद अपनी मेहनत और लगन से स्टार्ट अप शुरू किया, जिसका आज लाखों में टर्नओवर है।युवा दानवीर सिंह ने 10वीं में फेल होने के बाद जोधपुर में काम सीखा और फिर अपना स्टार्टअप "साफा हाउस" शुरू किया है, जिससे वह आज 26 साल की आयु में 25 लाख रुपये का सालाना टर्नओवर दर्ज कर रहे हैं। साफा हाउस के माध्यम से वह धोती-कुर्ता और साफों की विपणी करते हैं। उनका व्यापार बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, और नागौर के प्रचलित साफों की वजह से  बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि उनके पास विभिन्न प्रकार के साफे हैं और वह दूल्हों के श्रृंगार का सामान भी प्रदान करते हैं। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन ऑर्डर भी आते हैं जिससे वे देश के अलग अलग कोनों में साफ की डिलीवरी करते हैं।यहां से साफे तमिलनाडु, चेनई, बेंगलुरु, गुजरात में भी कुरियर किए जाते है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen