चटपटी टमाटर चटनी


Spicy tomato chutney

सामग्री:

  • लाल पके टमाटर - 10
  • रिफाइंड तेल - 1 चम्मच 
  • लहसुन - 5-7 कली
  • प्याज -1 बड़ा
  • हरी मिर्च - 2
  • नमक - ½ चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटा चम्मच 
  • नींबू -1

विधि:

  • मीडियम आंच पर एक पैन में तेल डालें।
  • टमाटर को आधे आधे काट कर पैन में रखे और 2-3 मिनट के लिए ढक दें।
  • लहसुन को भी हलके गरम तेल में ही टमाटर के साथ डाल दें।
  • फिर ढक्कन हटाकर मुलायम हो गए टमाटर के छिलकों को हटाते हुए पलट दें।
  • बारीक कटा प्याज, हरी मिर्च डालकर टमाटर को चम्मच की सहायता से दबाते हुए उसमें नमक, लाल मिर्च भी डाल दें।
  • जब टमाटर अच्छी तरह से गल जाएं तो उसमें कटा हरा धनिया मिलाए और नींबू का रस डालकर पूरे मिक्सचर को अच्छे से मिलाने के बाद गैस बंद कर दें।
  • अब चटपटे लज़ीज़ टमाटर चटनी का मज़ा लें
BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen