आजकल की प्रदूषण भरी दुनिया में अपने स्क्रीन का ख्याल रखना बहुत ही मुश्किल हो गया है। स्किन केयर ट्रीटमेंट बहुत ही महंगा होता है और कभी-कभी उसका उल्टा असर भी हमारे त्वचा पर हो सकता है। अगर आपको आपके अपने चेहरे की देखभाल करनी है तो इसका सबसे सरल उपाय आपके अपने घर में छिपा हुआ है। आइए ऐसे ही सरल उपायों की जानकारी प्राप्त करें।
१. कच्चा आलू:
कच्चा आलू आपके चेहरे पर हुए काले दाग धब्बे एवं आपके चेहरे पर धूप के वजह से हुई टैनिंग को हटाने में बहुत सहायता करता है। इसका इस्तेमाल रोज करने से आपके चेहरे का रंग भी निखरता है।
२.नारियल पानी:
नारियल पानी यह भी चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए बहुत कारगर साबित होता है। नारियल पानी में शहद मिलाकर रोज चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें और 10 से 15 मिनट बाद चेहरा धो लें इससे आपके चेहरे का निखार और बढ़ेगा।
३. मलाई दूध और हल्दी:
मलाई दूध और हल्दी इन को एक साथ मिलाकर उसका पेस्ट चेहरे पर लगाएं और उसे 20 मिनट बाद धो लें। इस नुस्खे का इस्तेमाल 1 महीने तक करें, इससे आपके चेहरे पर हुए कील मुंहासे एवं दाग धब्बे धीरे-धीरे कम हो जाएंगे।