आजकल मार्केट में चिया सीड मास्क की काफ़ी तारीफें सुनने को मिलती हैं। लेकिन पार्लर में जाकर इनको लगवाना काफ़ी महंगा हो जाता है।
आज हम आपको घर में ही इस मास्क को बनाने और इसके इस्तेमाल करने के तरीके बताएंगे।
इसके लिए आपको चाहिए–
- एक कटोरी में दो चम्मच चिया सीड और थोड़ा सा दूध डाल कर अच्छे से मिला लें और एक घंटे के लिए छोड़ दें।
- एक घंटे बाद आप देखेंगे कि चिया सीड ने सारा दूध सोख लिया है। अब आप इसे मिक्सी में पीस लें।
- इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट लगा के छोड़ दें।
- अब अपना चेहरा पानी से धो लें।
- इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक बार करें।
आपको अपना चेहरा चमकदार और टाइट फील होगा।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen