आज हम आपको घर में मिलने वाली चीजों के इस्तेमाल से बताएंगे की आप कैसे पा सकेंगे चमकदार त्वचा।
इसके लिए आपको चाहिए -
2 चम्मच दही में आधा चम्मच अजवाइन का पिसा हुआ पाउडर और आधा चम्मच सॉफ का पाउडर मिलाएं और तीनों को अच्छे से फेट लें। फिर उंगलियों से चेहरे पर मसाज करे और इसे 20 मिनिट बाद साफ पानी से धो लें। इस मास्क को हफ्ते में 3 बार लगाएं।
हेल्थ ड्रिंक : एक ग्लास उबलते पानी में 4-5 तुलसी के पत्ते, ½ चम्मच सॉफ, 1 चुटकी हल्दी डाल दें और 5 मिनट तक उबाल लें। फिर इसे छानकर रात में सोने से पहले या फिर सुबह खाली पेट पी लें। इस ड्रिंक को हफ्ते में दो बार पीजिए।
डिपिग्मेंटेशन थेरेपी : एक आलू को आधा कट करके उसे काटे से छेद कर लें ताकि उसका रस निकल सके। फिर उसमें एक चम्मच शहद और दो तीन बूंदे नींबू का रस डाल दे। अब इसे सर्कुलर मोशन में पूरे चेहरे पर रब कर लें। ये मसाज 5 मिनट तक करें। इस मसाज को हफ्ते में तीन दिन करें।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen