सूजी आलू स्नैक्स


Semolina potato snacks

सामग्री:

  • सूजी - 1 कप
  • उबले आलू - 2 बड़े 
  • कॉर्न फ्लोर - 2 टेबल स्पून 
  • नमक - स्वाद के अनुसार
  • अजवाइन - ½ चम्मच 
  • कुटी लाल मिर्च - 1चम्मच 
  • चाट मसाला - 1 चम्मच 
  • धनिया पाउडर - ½ चम्मच (भुना हुआ)
  • जीरा पाउडर - ½ चम्मच (भुना हुआ)
  • तेल - 1 कप

बनाने की विधि:

  • स्नैक्स बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर पैन रखकर जितनी सूजी होगी उसका दुगुना पानी डाल दें।
  • कुटी हुई लाल मिर्च, अजवाइन, स्वाद अनुसार नमक और चुटकी भर हींग डाल दें।
  • एक चम्मच तेल डालकर सूजी डालें और इसको चलाते हुए एक डो बना लें।
  • गैस बंद कर उसमें ग्रेट किया आलू, कॉर्न फ्लोर, धनिया जीरा पाउडर, चाट मसाला मिला कर ठंडा होने को रखें।
  • अब थोड़ा थोड़ा मिश्रण हाथों में लेकर मनचाहा आकार देकर बना लें।
  • पैन मे तेल को मीडियम आंच पर गर्म होने पर स्नैक्स को ब्राउन रंग में फ्राई कर लें।
  • सॉस के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen