आज के समय में खूबसूरत दिखना हर स्त्री का शौक बन गया है। खूबसूरत और आकर्षक दिखने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है आपके बाल। इसलिए आपको आपके बाल के ऊपर ध्यान देना बहुत अधिक आवश्यक है। क्योंकि एक उम्र के बाद आपके बाल खराब होना शुरू हो जाते हैं। बालों को कलर करने के लिए या मुलायम और चमकदार करने के लिए आजकल बाजार में बहुत तरह के केमिकल युक्त  उत्पाद मिल रहे हैं। जिसे प्रयोग  करने से तुरंत तो बहुत अच्छा रिजल्ट दिखता है लेकिन धीरे-धीरे आपके बाल और अधिक खराब होने लगते हैं इसलिए जरूरी है कि आप प्राकृतिक उपाय अपनाएं।
मेहंदी बालों के लिए बहुत ही अच्छा कंडीशनर है। लेकिन मेहंदी बालों को रूखा कर देती है अगर उसका लंबे समय तक प्रयोग किया जाता है।  अतः मेहंदी को खाली ना लगाएं उसमें कुछ अन्य चीजें डाल दें जैसे कि आंवला पाउडर, गुड़हल के फूल का पाउडर, मेथी का पाउडर और दही। दही बालों को ड्राई होने से रोकता है। सारे मिश्रण को लोहे की कढ़ाई में रात भर के लिए भिगो दें।अगले दिन उन्हें बालों में लगाएं।मेहंदी को एक से तीन घंटे के लिए लगाएं और फिर उसको सादे पानी से धो ले। तीन-चार दिन बाद ही शैंपू करें। बाल घने मुलायम और चमकदार दिखेंगे और लंबे समय तक खराब नहीं होंगे।
खूबसूरत बालों के राज
                        
                        
                        
                        
 सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
 कैसे करे चेहरे की देखभाल
 डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
 ट्रेंडी साड़ियां
 होंठों का मेकअप कैसे करें
 नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
 चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
    Add DM to Home Screen