आवश्यक सामग्री:
चावल- २ बड़े कप
हरी मिर्च- २
अदरक-१/२ इंच
शिमला मिर्च- आधा कप
पालक- आधा कप
उबले हुए आलू -२
गाजर- आधा कप
हरी धनिया- २-३ चम्मच
हल्दी पाउडर-१ चम्मच
मिर्च पाउडर- १चम्मच
जीरा - एक छोटा चम्मच
बेकिंग सोडा - १/४ छोटी चम्मच
तेल - ३-४ बड़ी चम्मच
बनाने की विधि:
चावल का सब्जियों वाला चीला बनाने के लिए सबसे पहले आप चावल को ३-४ घंटो तक भिगो कर रखे । फिर उसमें अदरक ,मिर्च दाल कर उसे मिक्सर में पीस लीजिए।
उसके बाद उस मिश्रण में उबले हुए आलू , शिमला मिर्च, गाजर, पालक, हल्दी, मिर्च,जीरा ,बेकिंग सोडा, नमक अच्छे से मिला ले और मिश्रण बना ले ।
तवा गर्म करके उस पर तेल लगा के,इस पर बनाया हुआ मिश्रण डाल के अच्छे से फैला दे और दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेक ले ।
फिर इसे चटनी के साथ परोसे, और इसका आनंद ले।
आलू पत्तागोभी की सब्जी
पनीर भुर्जी
केले की सब्जी
गोभी कोरमा
अंडे की सब्जी
प्याज करेले की सब्जी
विटामिन ई कैप्सूल के फायदे
दम गोभी
Add DM to Home Screen