हम लोग जो साबुन इस्तेमाल करते हैं उसमें काफ़ी केमिकल होते हैं जो हमारी त्वचा को ख़राब कर देते हैं। आज हम आपको घर की चीज़ों से साबुन बनाने का टिप देंगे जिसे अगर एक बार आपने इस्तमाल किया, तो मार्केट के सारे साबुन भूल जाएंगे।
साबुन बनाने के लिए आपको चाहिए:–
- 1 कोई सी भी साबुन को छोटे- छोटे टुकड़ों में काट लें और डबल बॉयलर मैथड से उसे पिघला लें।
- एक कटोरे में 2 चम्मच चावल के आटे में ¼ कप दूध डाल कर अच्छे से मिला लें।
- अब इसके अंदर एक चम्मच ऑलिव ऑयल और ½ चम्मच ग्लिसरीन मिला के अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण को पिघले हुए साबुन में डाल दें और अच्छे से मिला लें।
- अब इस मिश्रण को सिलिकॉन मोल्ड के अंदर सेटल होने के लिए रख दें।
- 3 घंटे बाद आपका होम मेड सोप तैयार हो जाएगा ।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen