हाथों कि टैनिंग हटाएं सिर्फ दो मिनट में


Remove hands that tanning in just two minutes

अगर आपके हाथ पैरों पर टैनिंग हो गई है और आपके पास इतना समय नहीं हैं की आप इसे ठीक करें तो हम एक ऐसी टिप लाए है, जिसे आप घर बैठे घर की ही चीज़ों से बस 2 मिनट में टैनिंग हटा सकेंगे।

इसके लिए–

  • ½ चम्मच ईनो पाउडर अपने हाथो पर टैनिंग एरिया पर डाल दें।
  • अब एक चम्मच हल्दी पाउडर और ½ चम्मच कॉफी पाउडर डाल दें।
  • अब इस चीज़ को एक्टिवेट करने के लिए ½ नींबू निचोड़ लें।
  • अब दो मिनट इसे अपने हाथों में स्क्रब करें और पानी से धो लें।

आप देखेंगे की हाथों कि टैनिंग एकदम हट गई है।

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen