रंग गोरा हो या सावला, अगर चेहरा साफ़ होता है तो हमें एक कॉन्फिडेंस देता है। वहीं अगर चेहरे में दाग धब्बे, एक्ने, झाईया या पिग्मेंटेशन की समस्याएं होती है तो हमारा कॉन्फिडेंस कहीं न कहीं कम हो जाता है।
आज हम घर की चीज़ों से बने एक ऐसे टिप के बारे में बताएंगे जो आपको इन समस्याओं से छुटकारा दिलाएगा।
इसके लिए–
- एक चम्मच एलोवेरा जेल में दो तीन बूंद नींबू का रस, एक विटामिन ई कैप्सूल और ½ चम्मच बादाम तेल डालकर अच्छे से मिला लें।
- अब इस क्रीम में एक आलू का रस डालकर अच्छे से मिला लें।
- इस क्रीम को एयरटाइट कंटेनर में रख कर फ्रिज में एक हफ्ते के लिए स्टोर कर सकते हैं।
- अब दिन में दो बार इस क्रीम को लगाएं।
- अगर आप रात को सोने से पहले इस क्रीम को लगाएंगे तो ये और अच्छा रिजल्ट देगा।
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल
कैसे करे चेहरे की देखभाल
खूबसूरत बालों के राज
डार्क सर्कल्स को केसे हटाए
ट्रेंडी साड़ियां
होंठों का मेकअप कैसे करें
नैनोबोट से होगा दांतो का इलाज
चेहरे पर कैसे लाएं दमकता निखार
Add DM to Home Screen